• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 01, 2025

    नागरिकों ने किया समाधान की मांग, जल्द कार्रवाई का दबाव

    शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाज़ार स्थित मस्जिद के सामने की गली में पेयजल पाइपलाइन टूटने से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। स्थानीय निवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलदाय विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    निवासी नीलम शर्मा ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा सीवरेज लाइन तोड़े जाने के कारण पेयजल पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सीवर का पानी सीधे घरों तक आ रहा है। बदबू और गंदगी के कारण इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

    बुधवार को नाराज लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।

    प्रदर्शन में पवन शर्मा, लोकेश शर्मा, संजय यादव, शेर सिंह, गुलाब, रिंकू, भूपेंद्र, शांति देवी, चंदाबाई देवी, शोभाई देवी, प्रेम देवी, सुमन देवी और मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

    इस पर नीमराना जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामवीर वर्मा ने कहा कि शिकायत उनके संज्ञान में आ चुकी है। जल्द पाइपलाइन दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories