• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 05, 2025

    नागरिक सुविधाओं पर फोकस: मंत्री ने कहा समस्याओं का समयबद्ध निवारण अनिवार्य

    वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, जहां सैकड़ों लोग अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद में पहुंचे। कई मामलों में मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए, जबकि बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दी गईं।

    सीनियर सिटीजन की शिकायत पर मंत्री सख्त

    काला कुआं निवासी हरीश कालरा, जो पिछले सात महीने से नगर निगम के चक्कर काट रहे थे, नाली निर्माण संबंधी समस्या लेकर मंत्री के पास पहुंचे।
    उन्होंने बताया कि अभियंता की मौका रिपोर्ट भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    इस पर मंत्री ने कमिश्नर को तत्काल सर्किट हाउस बुलाया और बुजुर्ग की परिवेदना को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

    बिजली, पानी, नाला निर्माण की समस्याओं की भरमार

    जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग बिजली, पानी, सड़क व नाला निर्माण जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories