• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 14, 2025

    नशे के लिए चोरी की वारदातें, दो गिरफ्तार,बैटरियां बेचते थे कबाड़ियों को, बाइक भी बरामद

    भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 सितंबर को एक दुकान से बैटरी चोरी करने के मामले में दो युवकों यासिर (19) और राहुल (30) को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि दोनों नशे के आदी थे और चोरी की बैटरियों को 500-700 रुपए में कबाड़ियों को बेचते थे, ताकि अपनी नशे की लत पूरी कर सकें।

    पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और चोरी की बैटरियां बरामद कीं। थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि रविवार को दोनों की शिनाख्त परेड भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories