• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 17, 2025

    नवीन स्कूल से 1.90 लाख के कंप्यूटर उपकरण चोरी, डिजिटल लाइब्रेरी को बनाया निशाना

    अलवर शहर में भगत सिंह सर्किल के पास स्थित पीएम नवीन उच्च माध्यमिक स्कूल की डिजिटल लाइब्रेरी में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से लगभग 1.90 लाख रुपए मूल्य के कंप्यूटर और उपकरण चुरा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    स्कूल के वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोहे का गेट लगाने का काम चल रहा था। लेकिन गेट अधूरा रहने का फायदा उठाकर चोरों ने 15 और 16 सितंबर की रात गेट तोड़कर चोरी कर ली।

    चोर यहां से 3 डेस्कटॉप, 3 सीपीयू, 3 कीबोर्ड, 3 माउस और अन्य उपकरण ले गए। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 1.90 लाख रुपए बताई जा रही है।

    हाल ही में लगाए गए थे उपकरण

    जैन ने बताया कि 22 अगस्त को एफएमएस योजना (FMS) के तहत लाइब्रेरी में 7 डेस्कटॉप, 7 सीपीयू, 7 कीबोर्ड, 7 माउस, 4 कंप्यूटर हेडफोन, 1 वेब कैमरा, 1 इंटरनेट डिवाइस और 14 कुर्सियां स्थापित की गई थीं। इनमें से अधिकांश उपकरण चोरी हो गए।

    पुलिस जांच में जुटी

    चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली अलवर में दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक इलियास खान को सौंपी गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories