• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 22, 2025

     पति-पत्नी को कमरे में बंद कर 10 लाख की चोरी, अलमारी तोड़कर जेवर-नकदी ले गए चोर

    अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के रिंगसपुरा गांव में रविवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात से पहले चोरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी और उनकी बच्ची को कमरे में बाहर से बंद कर दिया।

    मकान मालिक बाबूलाल मीणा ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोर घर में घुसे। उन्होंने एक कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की चार चूड़ियां, एक सोने की चेन, कानों के टॉप्स सहित अन्य जेवरात चुरा लिए। इसके बाद चोर दूसरे कमरे में रखा एक बक्सा उठाकर मौके से फरार हो गए।

    बताया गया कि जिस कमरे को बाहर से बंद किया गया था, उसमें बाबूलाल का बेटा चेतराम, उसकी पत्नी और उनकी छोटी बेटी सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे चेतराम की पत्नी की नींद खुली तो उसने खिड़की से देखा कि दो युवक एक बक्सा उठाकर घर से बाहर ले जा रहे हैं।

    घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन घना कोहरा होने के कारण आरोपी फरार हो गए। सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर खेतों में खाली बक्सा पड़ा मिला।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories