• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    प्रदर्शनकारियों का ऐलान: अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को किया जाए चिन्हित

    अलवर में शुक्रवार को बांग्लादेश में दीपू दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नंगली सर्किल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया।

    कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद से जुड़े पोस्टर सड़क पर रखकर उनमें आग लगाई और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुतले को जूते-चप्पल मारे गए और बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी नंगली सर्किल के चारों ओर रैली निकालते नजर आए।

    प्रांत सह प्रमुख प्रेम रजावत ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और वहां हिंदू समुदाय पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के विरोध में देशभर में आंदोलन किया जाएगा। रजावत ने कहा कि “ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा” और भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को चिन्हित करने की मांग की।

    प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories