• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 21, 2025

    राजस्थान में ठंड से राहत, माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु से ऊपर; मौसम दो सप्ताह तक साफ

    अलवर जिले में महिला से छेड़छाड़ के आरोप पर एक दुकानदार की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि दुकानदार पर लात-घूंसों और डंडों से हमला किया गया। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की शिकायत विजय मंदिर थाना पुलिस को दी गई है, जहां दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया है।

    महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
    डेहरा गांव की एक महिला ने शिकायत में बताया कि वह दूध लेने जा रही थी, तभी दुकानदार विजय ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। महिला का कहना है कि उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दुकानदार की पिटाई कर दी।

    दुकानदार बोला—पुरानी रंजिश में हमला किया गया
    उधर दुकानदार विजय ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि विरोधी पक्ष की उससे पुरानी रंजिश है। उसी के चलते उसके शराब ठेके के पास स्थित दुकान पर एक राय होकर हमला किया गया। विजय ने पुलिस को अपना सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है और दावा किया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं।

    पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत मिल चुकी है और मामले की जांच जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories