• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 13, 2025

    रामगढ़ सरकारी अस्पतालों में फायर मॉक ड्रिल और आपात स्थिति तैयारी पर जोर

    रामगढ़ में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी (आरएमआरएस) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा और अस्पतालों की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला के निर्देश पर बुलाई गई थी।

    बैठक के आयोजन का उद्देश्य जयपुर एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुई आग की घटना के बाद सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव सुनिश्चित करना था।

    एसडीएम अनिल कुमार मीणा ने सभी सरकारी अस्पतालों में अग्निशमन यंत्रों की नियमित जांच और समय-समय पर फायर मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के नियमों के अनुसार निपटान पर भी जोर दिया और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

    बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी और पीएचसी प्रभारी, रामगढ़ उप जिला अस्पताल के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। चर्चा में कई अस्पतालों में फायर अलार्म सिस्टम और इमरजेंसी एग्जिट पथ की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिसे नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग मिलकर पूरा करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories