• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2025

    सबसे ताकतवर टाइगर ST-25 का VIDEO वायरल, सरिस्का टाइगर रिजर्व के पांडूपोल मार्ग पर नजर आया

    सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगल में शनिवार सुबह की सफारी के दौरान विदेशी पर्यटकों को सबसे ताकतवर टाइगर ST-25 की शानदार साइटिंग देखने को मिली। पांडूपोल जाने वाले मार्ग के पास टाइगर ST-25 उछलकूद करता नजर आया। यह दृश्य देखकर विदेशी टूरिस्ट बेहद उत्साहित हो गए और उन्होंने इसे “इट्स अमेज़िंग, परफेक्ट टाइगर साइटिंग” बताया।

    साल के अंत में बढ़ी सरिस्का में भीड़

    साल के अंतिम सप्ताह में सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या करीब 1000 तक पहुंच गई है, जिनमें लगभग 5 प्रतिशत विदेशी टूरिस्ट शामिल हैं। बढ़ती भीड़ के चलते आसपास के होटल भी लगभग फुल हो चुके हैं। वहीं 1 जनवरी तक की सफारी बुकिंग लगभग पूरी हो गई है।

    12 केंटर और 21 जिप्सी से हो रही सफारी

    सरिस्का में फिलहाल 12 केंटर और 21 जिप्सी के माध्यम से सफारी कराई जा रही है। जंगल में कुल 50 टाइगर मौजूद हैं, जिनमें 11 नर, 18 मादा और 21 शावक शामिल हैं।

    सऊदी अरब के पर्यटकों ने भी देखी साइटिंग

    शनिवार को सऊदी अरब से आए पर्यटकों ने भी पांडूपोल मार्ग के पास सिलोबका क्षेत्र में सफारी के दौरान टाइगर ST-25 को उछलकूद करते हुए देखा। इस दृश्य को नेचर गाइड चंद्रप्रकाश सैनी और मुकेश ने कैमरे में कैद किया।

    इसी रूट पर टाइग्रेस ST-9 की भी लगातार साइटिंग होती रहती है। कई बार दोनों टाइगर आसपास नजर आ जाते हैं, जिससे सफारी का रोमांच और बढ़ जाता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories