• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 13, 2025

    साइबर क्राइम पर सख्त कार्रवाई: भिवाड़ी में आरोपी गिरफ्तार, ठगों की योजना हुई फेल

    भिवाड़ी पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। अंकित शर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों के बैंक खातों को कमीशन पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था।

    अंकित के कब्जे से पुलिस ने 38 चेकबुक, 4 पासबुक, 20 एटीएम कार्ड, 8 क्यूआर कोड, 1 स्वाइप मशीन, 9 मोबाइल फोन, 9 रबर मोहरें, 1 इंक पैड और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। जांच में पता चला कि उसके अकाउंट्स पर देश भर में 183 शिकायतें दर्ज हैं, जिसमें कुल 122.21 करोड़ रुपये की ठगी हुई।

    इससे पहले आरोपी राशिद और अजमत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके कब्जे से 61 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों के सबूत मिले।

    भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि अभियुक्तों का रैकेट तिहरी कड़ी में काम करता था:

    • पहली कड़ी में खाताधारक,
    • दूसरी कड़ी में स्थानीय सहयोगी,
    • तीसरी कड़ी में संदीप शर्मा, जो खातों की डिटेल मास्टरमाइंड तक पहुंचाता था।

    पूछताछ में पता चला कि खाताधारकों को प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 3.5% कमीशन मिलता था। करंट अकाउंट का इस्तेमाल बड़े ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता था, जिससे अकाउंट फ्रीज नहीं होते थे।

    एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि साइबर ठगी के मास्टरमाइंड तक पहुँचने की कोशिश जारी है। इस कार्रवाई में भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू, डीएसपी साइबर जयसिंह और टीम के कांस्टेबल आशीष, संदीप, मुकेश चौधरी, रजत शर्मा, मंजीत की सराहनीय भूमिका रही।

    Tags :
    Share :

    Top Stories