• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 03, 2025

    सांप के काटने से दो बहनों में से एक की मौत, भारी बारिश में प्लास्टिक से ढके शव का अंतिम संस्कार

    अलवर के खेरली थाना क्षेत्र के सलवाडी कुटींन गांव में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब दो बजे अपने घर में बिस्तर पर सो रही दो सगी बहनों को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे खेरली से रेफर कर जयपुर भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

    नींद में डसा सांप, टूटा परिवार का सहारा
    गांव में रहने वाले परिवार पर यह दुखद घटना उस समय घटी जब दोनों बहनें गहरी नींद में थीं। सांप के डंसने के बाद बड़ी बहन ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। छोटी बहन की हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसका उपचार कर रही है। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

    अंतिम संस्कार में बारिश बनी बाधा
    मृतक बालिका के अंतिम संस्कार के दौरान भी परिवार और ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव का श्मशान खुले खेत में स्थित है। भारी बारिश के चलते शवदाह की प्रक्रिया रुक गई। आखिरकार ग्रामीणों ने तिरपाल लगाकर किसी तरह अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह स्थिति बेहद पीड़ादायक रही, एक ओर बेटी की असामयिक मौत का गम और दूसरी ओर श्मशान की अव्यवस्था।

    गांव में पसरा मातम, छोटी बहन जिंदगी से जूझ रही
    गांव में हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है। सर्पदंश से बड़ी बहन की मौत और छोटी बहन की गंभीर हालत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को गांव में श्मशान और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि ऐसी परिस्थितियों में लोगों को और अधिक तकलीफ न झेलनी पड़े। उधर जयपुर में भर्ती बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories