• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 16, 2025

    सरिस्का में बाघिन ST-30 के तीन शावक खेलते नजर आए, सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा

    अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व में टहला गेट की ओर जोन नंबर-4 के बेरा क्षेत्र में टाइग्रेस एसटी-30 अपने तीन शावकों के साथ नजर आई। सफारी के दौरान ब्रिटेन से आए टूरिस्ट समेत 40 से अधिक पर्यटकों ने बाघिन और शावकों को अठखेलियां करते देखा। सर्दी के इस सीजन में पहली बार टाइग्रेस अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी, जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

    बताया जा रहा है कि टहला रेंज की ओर लगातार बाघ-बाघिन की साइटिंग हो रही है, जिसके चलते सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जंगल में खुले में खेलते शावकों का यह नजारा बेहद रोमांचकारी रहा।

    सरिस्का जिप्सी के ड्राइवर लोकेश और गाइड मुखराम ने बताया कि सफारी के दौरान पर्यटकों ने काफी देर तक टाइग्रेस और उसके शावकों को देखा। सभी पर्यटक इस दुर्लभ दृश्य को देखकर काफी उत्साहित नजर आए।

    फिलहाल सरिस्का में टाइगरों की संख्या बढ़कर करीब 50 हो गई है। टहला रेंज के साथ-साथ बफर जोन में भी टाइगर की साइटिंग बढ़ी है। अलवर शहर के आसपास बाला किला और लिवारी के जंगलों में भी टाइगर दिखने लगे हैं, जिससे बफर जोन सफारी के प्रति पर्यटकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories