• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 16, 2025

    सरिस्का में टाइगरिन ST-19 तीन शावकों संग दिखी, टूरिस्ट ने पहली बार देखा ऐसा नज़ारा

    सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन बारा लिवारी क्षेत्र में टाइग्रेस ST-19 अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी। सभी शावकों की उम्र करीब डेढ़ साल बताई जा रही है। इस दौरान पूरा टाइगर परिवार खुले जंगल में साथ-साथ चलता नजर आया। यह नजारा बिल्कुल टाइगरों के झुंड जैसा था, जिसे टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

    वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हिमांशु शर्मा ने इस दुर्लभ पल की तस्वीरें लीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ कई टूरिस्ट थे, लेकिन ऐसा दृश्य उन्होंने पहली बार देखा — टाइग्रेस ST-19 अपने तीनों शावकों के साथ साफ-साफ दिखाई दी।

    सरिस्का के बफर जोन में अब टाइगरों की संख्या 9 हो चुकी है। लगातार मिल रही साइटिंग के कारण यहां टूरिस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।

    CCF संग्राम सिंह ने बताया कि बफर जोन में दो सफारी ट्रैक हैं और यहां नियमित रूप से काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। बाला किला और उसके आसपास का जंगल इस क्षेत्र को और आकर्षक बनाता है। कई मंदिरों के कारण भी यह इलाका पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories