• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    सरिस्का सफारी के दौरान बाघिन की नजदीकी ने बढ़ाया रोमांच, वीडियो वायरल

    सरिस्का टाइगर रिजर्व के काला कुआं क्षेत्र में शनिवार सुबह की पारी के दौरान बाघिन ST-9 की शानदार साइटिंग देखने को मिली। दिल्ली और गुरुग्राम से आए करीब 200 पर्यटक 10 जिप्सियों और एक कैंटर में सवार होकर सफारी पर निकले थे। इसी दौरान जंगल में घूमती बाघिन ST-9 पर्यटकों को बेहद करीब से दिखाई दी, जिससे सफारी रोमांचक बन गई।

    बाघिन को इतने पास देखकर पर्यटक उत्साह से भर उठे और कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। कुछ देर के लिए बाघिन जिप्सी के काफी नजदीक आ गई। एहतियात के तौर पर ड्राइवर ने जिप्सी को थोड़ा पीछे किया, जिसके बाद बाघिन ट्रैक पर आने के बजाय जंगल की ओर चली गई। इस दौरान पर्यटक कहते नजर आए कि “जैसा टीवी में दिखाते हैं, बिल्कुल वैसी ही बाघिन सामने दिखी।”

    बताया जा रहा है कि बाघिन ST-9 की इस सीजन में लगातार अच्छी साइटिंग हो रही है। वह कभी टाइगर सेंट 2304 के साथ तो कभी अकेले ही सफारी पर निकले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। सुबह की पारी में हुई इस साइटिंग ने पर्यटकों के सफारी अनुभव को यादगार बना दिया। सरिस्का में बाघों की बढ़ती सक्रियता और लगातार हो रही साइटिंग से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories