• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 06, 2025

    सरिस्का टहला रेंज की घेवर चौकी पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे वनकर्मी...

    सरिस्का टहला रेंज क्षेत्र में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, टहला रेंज की घेवर चौकी पर अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। घटना के समय चौकी पर वनकर्मी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।

    आकाशीय बिजली गिरने से चौकी के आसपास का क्षेत्र रोशन हो गया और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। वन कर्मियों ने बताया कि बिजली गिरने से चौकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही सभी विद्युत उपकरण एवं वन कर्मियों के मोबाइल फोन भी खराब हो गए।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश और गर्जना का दौर चल रहा है, जिससे वन क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के समय पेड़ों के नीचे खड़े होने और खुले स्थानों पर रुकने से बचें।
     

    Tags :
    Share :

    Top Stories