• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 14, 2025

    सांसद खेल उत्सव में कबड्डी मैच विवाद, बहरोड़-मुंडावर की खिलाड़ी भिड़ीं

    अलवर में जारी सांसद खेल उत्सव 2.0 के सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हो गया। स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ियों ने आयोजन समिति पर मनमानी का आरोप लगाया, वहीं कबड्डी मैच में बहरोड़ और मुंडावर टीम की खिलाड़ी आपस में भिड़ गईं। बहरोड़ टीम ने रेफरी और प्रबंधन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए।

    सेमीफाइनल में रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, दौड़ सहित विभिन्न खेलों में चार कैटेगरी की टीमें उतरी हैं। हर गेम में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होना है।

    खिलाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप

    1. बुलाकर भी खेलने नहीं दिया
    नेशनल रेसर अनमोल ने बताया कि वी शक्ति ट्रस्ट की ओर से उन्हें 14-15 नवंबर को भाग लेने का न्योता दिया गया था, लेकिन स्टेडियम पहुंचने पर उन्हें 100 मीटर दौड़ में शामिल नहीं किया गया।
    शॉट फुट खिलाड़ी खुशी राम सैनी ने भी यही आरोप दोहराया कि बुलाने के बाद मौका न देना गलत है।

    कबड्डी मैच में टकराव, मैच फिक्सिंग का आरोप

    कबड्डी के क्वार्टर और सेमीफाइनल राउंड में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। बहरोड़ और मुंडावर टीम के बीच मुकाबले के दौरान विवाद बढ़ गया।

    बहरोड़ टीम ने आरोप लगाया कि अंतिम समय पर मुंडावर टीम को एक प्वाइंट की जरूरत थी। उनकी खिलाड़ी ने लाइन टच नहीं किया, फिर भी रेफरी ने प्वाइंट दे दिया।
    बहरोड़ की खिलाड़ी मोनिका और अन्य सदस्यों ने कहा कि यह साफ पक्षपात है, क्योंकि रेफरी भी उसी क्षेत्र का है।

    विवाद बढ़ने पर दोनों टीमों की छात्राएं आमने-सामने हो गईं और हल्की झड़प के हालात बन गए। खिलाड़ियों और दर्शकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories