• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    सोशल मीडिया का असर: बिना बताए घर से निकला नाबालिग, अलवर में मिला सुरक्षित

    यूट्यूबर से मिलने की चाह में कर्नाटक निवासी 15 वर्षीय नाबालिग अलवर पहुंच गया। कर्नाटक पुलिस की सूचना पर अलवर सदर थाना पुलिस ने बालक को लावारिस हालत में अलवर बस स्टैंड से दस्तयाब किया। मंगलवार को कर्नाटक पुलिस और बच्चे के परिजन अलवर पहुंचे, जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने नाबालिग को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

    कर्नाटक पुलिस के एएसआई प्रकाश ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग अश्विक 19 दिसंबर की रात परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था। वह 10वीं कक्षा का छात्र है। अश्विक कोटपूतली-बहरोड़ जिले के यूट्यूबर अमित जांगिड़ से मिलने के लिए कर्नाटक से रवाना हुआ था। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।

    लोकेशन ट्रेस करने पर नाबालिग की मौजूदगी अलवर बस स्टैंड पर मिली। सूचना मिलने पर अलवर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। इसके बाद कर्नाटक पुलिस को सूचना दी गई और परिजनों को बुलाया गया।

    पुलिस ने बताया कि नाबालिग कर्नाटक से ट्रेन के जरिए ग्वालियर पहुंचा, वहां से धौलपुर होते हुए भरतपुर आया। भरतपुर से बस द्वारा सिकंदरा और फिर अलवर पहुंचा था। पुलिस द्वारा बालक की काउंसलिंग भी कराई गई।

    मंगलवार को जब परिजन अलवर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित देखा तो वे भावुक हो गए। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि बच्चे के पिता इंजीनियर हैं और परिवार में दो भाई-बहन हैं। बालक यूट्यूबर से प्रभावित होकर उनसे मिलने के उद्देश्य से घर से निकला था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories