• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    सत्संग सुनकर घर लौट रही महिला को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

    अलवर के चिकानी रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। राधा स्वामी सत्संग भवन से भजन सुनकर लौट रही महिला को रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, बाद में उसकी मौत हो गई।

    सदर थाना ASI रूपचंद ने बताया कि मृतका की पहचान मखतूर पत्नी रतनलाल के रूप में हुई है, जो चिकानी रोड स्थित बीडीआई फ्लैट में रहती थीं। रविवार को वह राधा स्वामी सत्संग भवन में सत्संग सुनने गई थीं और लौटते समय यह हादसा हो गया।

    हादसे के बाद महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। सोमवार को मृतका की बेटी के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उसे सुपुर्द कर दिया गया। महिला का इकलौता बेटा किसी मामले में जेल में होने के कारण अंतिम प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सका।

    फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories