• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 25, 2025

    सड़क पर हुई भिड़ंत में निजी कंपनी के मैनेजर की जान गई, बाइक सवार फरार

    अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात 11 बजे बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में 34 वर्षीय संजय चौधरी की मौत हो गई। संजय चौधरी, चोरोटी ईस्तमुरार, बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के निवासी, एमआईए में पूर्णचंद जैन एंड संस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और फैक्ट्री से अपने घर लौट रहे थे।

    पुलिस के अनुसार, हादसा हैवेल्स फैक्ट्री के पास हुआ, जहां एक बाइक सवार ने संजय चौधरी की स्कूटी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अलवर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    संजय के परिवार में चार छोटे बच्चे हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और बाइक सवार की तलाश में मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories