• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 09, 2025

    स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में अलवर तीसरे स्थान पर, 25 लाख की इनामी राशि से सम्मानित

    अलवर शहर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम हासिल किया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 के परिणामों में अलवर को अपनी श्रेणी में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। नई दिल्ली स्थित इंदिरा पर्यावरण भवन के गंगा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला और नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका को 25 लाख रुपये की इनामी राशि, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ का उद्देश्य पर्यावरण हितैषी जीवनशैली को बढ़ावा देकर प्रकृति का संरक्षण करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) के अंतर्गत 130 शहरों में तकनीक और नवाचार के जरिए प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों से सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियान जन-जन को पर्यावरण और संस्कृति से जोड़ते हैं। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़े की भी घोषणा की गई, जिसके तहत 2 अक्टूबर तक 75 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

    अलवर की उपलब्धि पर कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि यह नागरिकों, प्रशासन और शासन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि एनकेप से अब तक 24.32 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत का उपयोग वायु गुणवत्ता सुधार कार्यों में किया गया। इसमें सड़कों की मरम्मत, टाइल वर्क, पौधारोपण, मैकेनिकल स्वीपिंग, लिगेसी कचरे का निस्तारण और क्लीन अलवर पोर्टल जैसी पहल शामिल हैं।

    नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने जानकारी दी कि इस बार अलवर ने 200 में से 197.6 अंक प्राप्त किए। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अमरावती (महाराष्ट्र) प्रथम स्थान पर, जबकि झांसी और मुरादाबाद संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।

    समारोह में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की वार्ड स्तर की गाइडलाइन और विभिन्न शहरों की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर आधारित संकलन भी लॉन्च किया गया। साथ ही पहली बार वेटलैंड शहरों की श्रेणी में इंदौर और उदयपुर को सम्मानित किया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories