• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 12, 2025

    शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, दुकानदारों को दिया अंतिम चेतावनी

    अलवर के होप सर्कस क्षेत्र में दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण पर नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरुका शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान भड़क उठे। कई दुकानदार चेतावनी के बावजूद सड़क तक सामान रखकर बैठे थे। आयुक्त ने मौके पर ही एक दुकान का बोर्ड उठाकर सड़क पर फेंक दिया और तंज भरे लहजे में कहा—
    “वहां जगह कम है… बीच सड़क पर रखो, यहां ज्यादा बिक्री होगी!”

    आयुक्त ने दुकानदारों पर नाराजगी जताते हुए कहा—
    “मैं कितनी बार आऊंगा? कब समझ आएगा? पागल हम हैं या तुम? जब तोड़ने आऊंगा तब समझ में आएगा?”
    इस दौरान आसपास मौजूद लोग आयुक्त का यह रौद्र रूप देखकर हैरान रह गए।

    लंबे समय से चल रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान
    नगर निगम कई दिनों से बाजारों में अभियान चला रहा है, क्योंकि सड़क और फुटपाथ पर कब्जों के कारण ट्रैफिक और पैदल आवाजाही बाधित हो रही है। आयुक्त ने साफ कहा कि सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    आयुक्त के निरीक्षण के बाद ईओ निशा लखानी, एईएन धर्मेंद्र और निगम टीम ने बाजार में माइक से घोषणा की कि व्यापारी आज ही अतिक्रमण हटा लें, वरना कल से सामान जब्त करने और चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

    दुकानदार बोले—परमिशन मिली है, अधिकारियों ने किया खंडन
    कुछ व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें दुकान के आगे तक सामान रखने की अनुमति है। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी परमिशन में सड़क पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाती।
    ईओ निशा लखानी ने कहा, “कई बार समझाया गया है, नोटिस दिए गए हैं। अब नियम नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories