• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    शराब के पैसों को लेकर बवाल: पूर्व मंत्री के बेटे पर कांग्रेस नेता की लाठी-डंडों से पिटाई का आरोप

    अलवर में गुरुवार दोपहर कांग्रेस नेता पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप ओला (32) पर पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे सुरेंद्र भड़ाना (30) ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया। घटना शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में हसन खां पेट्रोल पंप के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई।

    घायल संदीप ओला ने बताया कि सुरेंद्र भड़ाना ने फोन कर शराब पीने के लिए 2 हजार रुपये मांगे थे। मना करने पर सुरेंद्र ने अपने दोस्त सचिन गुर्जर से फोन करवाकर मकान किराए पर लेने की बात कही और उसे मौके पर बुलाया। वहां पहुंचते ही सुरेंद्र करीब 20 युवकों के साथ मौजूद मिला और दोबारा पैसे मांगने लगा। इनकार करने पर लाठी-डंडों और नुकीले हथियार से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

    हमलावर संदीप ओला को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने घायल संदीप को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रॉमा वार्ड में उसका इलाज जारी है। संदीप के नाक, मुंह और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मारपीट के दौरान उसका मोबाइल फोन भी टूट गया।

    शिवाजी पार्क थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    बताया गया है कि संदीप ओला पिछले आठ वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय है और जून 2025 में उसे यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाया गया था। वह इससे पहले NSUI से भी जुड़ा रहा है। वहीं आरोपी सुरेंद्र भड़ाना, थानागाजी से 2008 से 2018 तक भाजपा विधायक रहे पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना का बेटा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories