• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 22, 2025

    टाइग्रेस कुर्सी के पास शांत बैठी रही, पूंछ हिलाते ही पर्यटक घबरा गए; शावकों ने सामने ही की अठखेलियां

    अलवर शहर से सटे सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शुक्रवार शाम पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक पल देखने को मिला। बाला किला क्षेत्र के नीचे अंधेरी में शाम करीब 5 बजे टाइग्रेस एसटी–2302 अपने दो शावकों के साथ सीधे टूरिस्ट जिप्सी के पास आ बैठी। तीन से चार महीने के दोनों शावकों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे, वहीं टाइग्रेस जिप्सी के बिल्कुल पास शांत मुद्रा में बैठकर आसपास का मुआयना करती रही।

    करीब 30 मिनट तक टाइग्रेस और उसके शावक जिप्सी के पास ही मौजूद रहे। इस दौरान शावक आपस में अठखेलियां करते रहे। एक समय पर टाइग्रेस ने अपनी पूंछ ऊपर उठाई, जिसके बाद पर्यटक घबरा गए, लेकिन वह कुछ ही पल बाद फिर शांत हो गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान टाइग्रेस ने न तो आक्रामक व्यवहार दिखाया और न ही जिप्सी की ओर कोई हमला करने का संकेत दिया।

    सरिस्का के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और ‘टाइगर मैन ऑफ सरिस्का’ के नाम से प्रसिद्ध हिमांशु शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी हेमंत गुप्ता, देवेंद्र मुदगल, नेचर गाइड आकाश पारीक, संजय योगी और धर्मेंद्र के साथ बफर जोन में सफारी पर थे। शाम के समय बाला किला के नीचे अंधेरी क्षेत्र में चौड़ की होदी के पास वाटर प्वाइंट पर पानी पीने आई टाइग्रेस को पहली बार देखा गया। पानी पीने के बाद टाइग्रेस ने अपने शावकों के साथ वहीं रुकना पसंद किया और शावक वहीं खेलते रहे।

    ताजा शावकों की ऐसी दुर्लभ साइटिंग बफर जोन में कम देखने को मिलती है। वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों के अनुसार यह घटनाक्रम बताता है कि सरिस्का में टाइगर्स का प्रजनन और वन्यजीवन चक्र निरंतर सक्रिय है। साथ ही यह भी कि बफर क्षेत्र में टाइगर्स का मूवमेंट बढ़ने से पर्यटकों को रोमांचक अनुभव मिल रहा है, हालांकि विभाग लगातार सुरक्षित दूरी के पालन और वन्यजीवन के प्रति सतर्कता बरतने की अपील करता रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories