• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 22, 2025

    तेज शोर मचाने वाली बाइकों पर पुलिस की कार्रवाई, एक बाइक पर लिखा मिला PWD विभाग

    अलवर यातायात पुलिस ने तेज आवाज वाले हॉर्न और पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली 7 मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइकों को जब्त किया है। इन बाइकों को थाने लाकर उनके अवैध और मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाए गए। पुलिस ने बताया कि चालान काटने के बाद बाइकों को कोर्ट की प्रक्रिया के जरिए छोड़ा जाएगा। इनमें से एक बाइक पर PWD विभाग लिखा हुआ भी मिला।

    यातायात पुलिस निरीक्षक संजय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलवर शहर में लगातार जागरूकता और सख्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई स्थानों पर ऐसी बाइकें पकड़ी गईं, जिनमें जानवरों जैसी आवाज निकालने वाले हॉर्न और पटाखों की तरह धमाके करने वाले साइलेंसर लगे हुए थे।

    पुलिस के अनुसार, कुछ बाइक सवार भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज आवाज करते हुए गुजरते हैं, जिससे अचानक लोग डर जाते हैं और हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है। इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

    निरीक्षक संजय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बिना हेलमेट, चलती बाइक पर मोबाइल इस्तेमाल करने वालों और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बोलेरो और ट्रैक्टर जैसे वाहनों को भी जब्त किया गया है।

    यातायात पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में शोर प्रदूषण कम हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

    Tags :
    Share :

    Top Stories