• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 14, 2025

    ट्रोले की टक्कर में गंभीर हादसा, पैदल जा रहे व्यक्ति के दोनों पैर काटने पड़े

    अलवर के सदर थाना क्षेत्र के कारौली बास में करीब एक महीने पहले हुए सड़क हादसे में पीड़ित व्यक्ति के दोनों पैर काटने पड़े। कारौली गांव के 55 वर्षीय तैयब खान पैदल किसी से मिलने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रॉले ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रॉला सीधे उनके पैरों के ऊपर से गुजर गया था।

    पहले अलवर में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया। डॉक्टरों ने गंभीर इंफेक्शन और स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन के दौरान दोनों पैर काटने का निर्णय लिया।

    हादसे के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने ट्रॉला जप्त कर लिया था, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

    परिवार का कहना है कि तैयब खान घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे और उनके छह बच्चे हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories