• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 21, 2025

    थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

    अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठुमरेला में उधारी के पैसे मांगने पर एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

    पीड़िता उद्योग नगर थाना क्षेत्र की निवासी है। महिला ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उसने अपने पिता के मित्र शेर सिंह गुर्जर को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। आरोपी ने 25 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष रकम वापस नहीं की। जब महिला ने बकाया पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे ठुमरेला स्थित अपने घर बुलाया।

    महिला का आरोप है कि वहां आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिससे वह भय में जी रही है।

    महिला ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाने में शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories