• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    देशी ठाट होटल की जमीन कन्वर्जन मामले पर आज सुनवाई, संभागीय आयुक्त कार्यालय में होगी पेशी

    अलवर में सिलीसेढ़ झील के किनारे पर अवैध रूप से बने देशी ठाट होटल पर लगी सील तो नहीं खुल सकी। लेकिन मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में जमीन के कन्वर्जन की फाइल पर सुनवाई है। जमीन का भू रूपातंरण कराए बिना होटल बनने को अवैध मानते हुए अलवर यूआईटी ने सील किया है। वहीं सील के मामले में अब 2 जनवरी की सुनवाई की तारीख है। इस बीच में होटल बंद ही रहेगा।

    अलवर UIT ने 4 दिसंबर को सिलीसेढ़ में बने 10 होटल व ढाबों को सील किया था, जो अवैध रूप से बने हुए थे। जिनकी जमीन का कन्वर्जन नहीं है। इसलिए निर्माण को अवैध मानते हुए सील किया गया। इस मामले में एडीजे कोर्ट ने एक बार देशी ठाट होटल मालिक को राहत दी। लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर यूआईटी ने दुबारा होटल पर सील लगा दी। अब मामले की सुनवाई वापस एडीजे कोर्ट अलवर नंबर तीन में होनी है। लेकिन अब तक तीन बार तारीख लगी चुकी है। लेकिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। इसी कोर्ट में 22 दिसंबर को सुनवाई की तारीख थी। लेकिन जज के नहीं आने के कारण आगे की तारीख 2 जनवरी दी है।

    होटल के मालिक नमन का कहना है कि उनके पास सभी विभागों की एनओसी है। लेकिन जमीन का कन्वर्जन अटका हुआ है। इस कारण मामला संभागीय आयुक्त कार्यालय में विचाराधीन है। वहां पर 23 दिसंबर को सुनवाई है। संभागीय आयुक्त यूआईटी को जमीन का कन्वर्जन करने के आदेश दे सकते हैं। असल में देशी ठाठ के बगल की जमीन का कन्वर्जन हो चुका है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories