• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    देशी ठाठ होटल सीलिंग मामला: मालिक की याचिका पर कल UIT पेश करेगी जवाब

    अलवर के सिलीसेढ़ झील के पास किशनपुर क्षेत्र में स्थित चर्चित ‘देशी ठाठ होटल’ के मामले में सोमवार को एडीजे कोर्ट नंबर-3 में सुनवाई हुई। इस दौरान होटल मालिक की ओर से स्थगन आदेश और दावे में संशोधन को लेकर प्रार्थना पत्र पेश किया गया। अब इस संबंध में नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन मंगलवार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगा। इसके बाद कोर्ट आगे का फैसला कर सकती है।

    यूआईटी की ओर से वकील विक्रांत ने बताया कि वादी ने स्थगन और दावे में संशोधन के लिए आवेदन दिया है, जिस पर यूआईटी की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा। इससे पहले 9 दिसंबर को हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दी गई राहत को खारिज कर एडीजे कोर्ट को 12 दिसंबर को सुनवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी। इसके बाद अब 15 दिसंबर को मामले की सुनवाई हुई।

    गौरतलब है कि 4 दिसंबर को नगर विकास न्यास ने ‘देशी ठाठ होटल’ को सील किया था। इसके बाद एडीजे कोर्ट नंबर-3 ने होटल मालिक को राहत देते हुए 28 दिसंबर तक सील हटाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ यूआईटी हाईकोर्ट पहुंची, जहां एडीजे कोर्ट का आदेश खारिज कर दिया गया।

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद 13 दिसंबर को यूआईटी प्रशासन ने होटल को दोबारा सील कर दिया। इसके बाद अब निचली अदालत में फिर से सुनवाई शुरू हुई है। पहले दिन केवल वादी की ओर से आवेदन पेश किया गया।

    यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक अधिकारी मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि पहले कोर्ट के आदेश पर सील खोली गई थी, लेकिन हाईकोर्ट से राहत खत्म होने के बाद होटल को दोबारा सील किया गया है। आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुसार की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories