• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए इंटरव्यू शुरू, आवेदकों की उमड़ी भीड़

    जिला रसद विभाग की ओर से जिलेभर में उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को टहला तहसील के आवेदकों के इंटरव्यू आयोजित किए गए, जहां महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही साक्षात्कार स्थल पर लंबी कतारें लग गईं और देर शाम तक चयन प्रक्रिया चलती रही।

    राशन दुकान आवंटन के लिए तय की गई पात्रता शर्तों के अनुसार महिला और पुरुष दोनों आवेदकों के लिए स्नातक (बीए) उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही आवेदक के पास स्वयं की दुकान या उपयुक्त व्यावसायिक स्थान होना भी जरूरी शर्तों में शामिल है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी आवेदनों की जांच इन्हीं मापदंडों के आधार पर की जा रही है।

    चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिला रसद अधिकारी स्वयं प्रत्येक आवेदक का साक्षात्कार ले रहे हैं। आवेदकों को एक-एक कर बुलाकर उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और उचित मूल्य की दुकान संचालन से जुड़े पहलुओं पर सवाल किए जा रहे हैं, ताकि सही और योग्य व्यक्ति का चयन किया जा सके।

    साक्षात्कार देने पहुंचे आवेदक लेखराज ने बताया कि अलवर जिले में ग्राम पंचायत और तहसील स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वह भी इसी उम्मीद के साथ इंटरव्यू में शामिल हुए हैं।

    वहीं, अन्य आवेदकों का कहना है कि विभाग की ओर से पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता बरती जा रही है। किसी भी तरह का भेदभाव या जल्दबाजी नजर नहीं आई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को टहला तहसील क्षेत्र से 300 से अधिक आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories