• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 31, 2025

    वन विभाग की तत्परता से बची जान, कुएं में फंसे पैंथर का सफल रेस्क्यू

    सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के अंतर्गत टहला रेंज के गोवर्धनपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पैंथर कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने कुएं से आवाजें आने पर झांककर देखा तो पैंथर अंदर फंसा हुआ मिला। इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।

    सूचना मिलते ही टहला रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। पैंथर के कुएं में फंसे होने से गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर वनकर्मियों ने ग्रामीणों को कुएं से दूर रखा और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू की।

    टहला रेंज के रेंजर कृष्ण कुमार रायपुरिया के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान कुएं में लकड़ी की सीढ़ी लगाई गई और रस्सियों की मदद से पैंथर को बाहर निकाला गया, ताकि उसे किसी तरह की चोट न पहुंचे।

    कुएं से बाहर निकालने के बाद पैंथर की प्राथमिक जांच की गई। स्वस्थ पाए जाने पर वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। पैंथर के सुरक्षित रेस्क्यू से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

    Tags :
    Share :

    Top Stories