• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 16, 2025

    वार्ड में जाने को लेकर विवाद, मरीज के परिजनों का आरोप- पुलिस ने बेटे को पीटा

    अलवर के जिला अस्पताल में सोमवार देर रात मरीज के परिजन और अस्पताल के गार्ड के बीच हुई कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद बढ़ने पर पहले हॉस्पिटल पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे, लेकिन हंगामा नहीं थमने पर कोतवाली थाना पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंची।

    इस दौरान पुलिस और मरीज के परिजनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। आरोप है कि एक महिला पुलिस के सामने कपड़े उतारने पर उतारू हो गई और कोतवाली थाने के एएसआई मोरमुकूट को कई बार धक्का मारा। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे, जो मरीज है, को लात-घूंसों से पीटा।

    महिला पुलिस मौके पर मौजूद नहीं होने से हालात और बिगड़ गए। बाद में थाने से महिला पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस परिजनों को गाड़ी में बैठाने लगी तो एक बार फिर धक्का-मुक्की हुई। अस्पताल में करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद महिला समेत चार लोगों को थाने ले जाया गया। थाने पहुंचने पर महिला और मरीज को छोड़ दिया गया, जबकि दो अन्य व्यक्तियों को बैठा लिया गया।

    मरीज की मां अनुराधा ने बताया कि उनके बेटे को दिमाग में चक्कर आने की बीमारी है। सोमवार को उसकी एमआरआई करवाई गई थी और रिपोर्ट मंगलवार को आनी थी। बेटा पिछले छह दिनों से अस्पताल में भर्ती है। अनुराधा के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे वह खाना लेकर अस्पताल पहुंचीं। गार्ड ने अंदर जाने से रोका, जिस पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गार्ड ने उनके देवर की गिरबान पकड़कर धक्का-मुक्की की और पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने के बाद उनके बेटे के साथ मारपीट की गई, जिससे उसे चोटें आईं और खून निकलने लगा।

    वहीं, कोतवाली थाने के एएसआई मोरमुकूट ने बताया कि एक महिला दो-तीन लोगों और एक मरीज के साथ अस्पताल आई थी। मरीज माइग्रेन की बीमारी से पीड़ित है और उसे वार्ड में भर्ती होना चाहिए था, लेकिन वह वार्ड में मौजूद नहीं था। खाना लाने के दौरान गार्ड से पास को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन पुलिस से उलझ गए, जिनमें से दो लोग शराब के नशे में थे। स्थिति को देखते हुए महिला और मरीज को इलाज के लिए छोड़ दिया गया, जबकि दो अन्य लोगों को शांतिभंग के आरोप में थाने लाया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories