• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    वेतन बढ़ोतरी की मांग तेज, संविदाकर्मियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

    संविदा प्लेसमेंट संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को अलवर में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन संविदा कर्मियों को नियमित करने और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया गया।

    संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारी यश जोशी ने बताया कि राज्य के कई सरकारी विभागों में लंबे समय से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से संविदा कर्मी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है।

    अन्य राज्यों से भेदभाव का आरोप

    उन्होंने कहा कि संविदा कर्मी वर्षों से विभागीय कार्यों की अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, इसके बावजूद न तो उन्हें स्थायी किया जा रहा है और न ही न्यूनतम वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। जबकि अन्य राज्यों में समान कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को न्यूनतम वेतन के साथ बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

    आर्थिक और मानसिक शोषण का आरोप

    यश जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार की अनदेखी के कारण संविदा कर्मियों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच कम वेतन में काम करना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है।

    आंदोलन तेज करने की चेतावनी

    संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके तहत विभागों में दो घंटे का कार्य बहिष्कार भी किया जा सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories