• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    वेतन वृद्धि की मांग पर टावर कर्मियों का विरोध, काम ठप करने की चेतावनी

    अलवर जिले में मोबाइल टावरों की देखरेख का काम कर रहे कर्मचारियों ने वेतन और भत्ते बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अलवर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 31 दिसंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे काम बंद कर देंगे।

    **GSP Power प्रालि और RITL कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी जिले में रिलायंस जियो के मोबाइल टावरों पर ऑपरेशन और मेंटेनेंस का कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्ष 2015–16 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान न तो वेतन बढ़ा और न ही कन्वेंस भत्ते में कोई वृद्धि की गई।

    न्यूनतम वेतन और बीमा की मांग

    कर्मचारी लोकेश यादव और नीतेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुपरवाइजर का न्यूनतम वेतन 35 हजार रुपए तय किया जाए और हर साल कम से कम 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावरों पर काम के दौरान हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसके बावजूद कर्मचारियों का कोई दुर्घटना बीमा नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि प्रत्येक कर्मचारी का कम से कम 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा होना चाहिए।

    अतिरिक्त काम, लेकिन भत्ता नहीं

    कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनियों द्वारा टावरों पर सोलर सिस्टम लगाए गए हैं, जिनकी सफाई और देखरेख भी वही करते हैं, लेकिन इसके लिए कोई अलग भत्ता नहीं दिया जाता।

    31 दिसंबर के बाद काम बंद करने की चेतावनी

    कर्मचारियों ने साफ कहा कि अगर 31 दिसंबर तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे, जिससे मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो सकता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की होगी।

    कंपनी का पक्ष

    कंपनी प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को मैनेजमेंट के स्तर पर भेज दिया गया है। इस पर अंतिम निर्णय प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories