• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    25 साल बाद टीवी पर लौटीं तुलसी विरानी, छोटे पर्दे पर फिर छाया पारिवारिक ड्रामा

    साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और यह साल टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद यादगार साबित हुआ। इस पूरे साल दर्शकों को छोटे पर्दे पर भरपूर मनोरंजन देखने को मिला। पारिवारिक ड्रामा से लेकर रियलिटी शोज तक, कई कार्यक्रमों ने टीआरपी चार्ट और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं। आइए एक नजर डालते हैं साल 2025 के उन टीवी शोज पर, जिन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा हासिल की।

    करीब 25 साल बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की वापसी ने दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दीं। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो करीब आठ साल तक टीवी पर छाया रहा था और इसी से स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में घर-घर मशहूर हुई थीं। 29 जुलाई 2025 को नए सीजन के साथ लौटे इस सीरियल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और यह लगातार टीआरपी लिस्ट के टॉप-5 में बना रहा।

    वहीं टीवी सीरियल तुम से तुम तक भी इस साल काफी चर्चा में रहा। बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके शरद केलकर ने इस शो के जरिए टीवी पर वापसी की। हालांकि 46 साल के पुरुष और 19 साल की लड़की की प्रेम कहानी दिखाए जाने को लेकर यह सीरियल ट्रोलिंग का शिकार हुआ, लेकिन विवादों के बावजूद यह शो अक्सर टीआरपी के टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।

    एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन भी 2025 में दर्शकों को देखने को मिला। इस बार शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी नजर आई, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

    रियलिटी शोज की बात करें तो बिग बॉस 19 और राइज एंड फॉल ने सालभर जमकर सुर्खियां बटोरीं। बिग बॉस 19 के विजेता टीवी एक्टर गौरव खन्ना बने, जबकि राइज एंड फॉल की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम की। दोनों ही शोज में कंटेस्टेंट्स के झगड़े और ड्रामे दर्शकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र रहे।

    इसके अलावा साल 2025 में कुछ नए रियलिटी शोज भी चर्चा में रहे। द ट्रेटर्स, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया, अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से सुर्खियों में रहा और इसकी विजेता उर्फी जावेद बनीं। वहीं पति पत्नी और पंगा को सोनाली बेंद्रे ने होस्ट किया, जिसमें कई सेलिब्रिटी कपल्स नजर आए। इसके अलावा गोरियां चली गांव की विजेता अनीता हसनंदानी रहीं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories