• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 27, 2025

    आर्यन खान के शो का सीजन 2 होगा धमाकेदार, स्क्रिप्टिंग पर शुरू हुआ काम

    आर्यन खान द्वारा निर्देशित उनका पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। शो को दर्शकों और क्रिटिक्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब कुछ लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या बाकी सीरीज की तरह इसका भी दूसरा सीजन आएगा? अब शो का हिस्सा रहे अभिनेता रजत बेदी ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा सीजन आ रहा है या नहीं।

    आ रहा है दूसरा सीजन
    न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता रजत बेदी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के दूसरे सीजन को लेकर भी बात की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा सीजन आ रहा है। रजत बेदी ने कहा कि दूसरे सीजन पर काम चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दूसरे सीजन में मुझे और भी ज्यादा देखेंगे।

    मेरी जिंदगी ने यू टर्न ले लिया है
    शो को मिल रही प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह अविश्वसनीय है। सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार मेरे बेटे, मेरी बेटी, मेरी पत्नी को भी ऐसा लग रहा है, जैसे भगवान ने हमें सब कुछ एक साथ दे दिया हो। अचानक मेरी जिंदगी ने यू-टर्न ले लिया है। मुझे दुनिया भर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बारिश आखिरकार खत्म हो गई है और सूरज चमक रहा है। बॉलीवुड के बा***दों की वजह से ही मेरे बाकी काम नहीं बने। भगवान ने मेरे लिए कुछ योजना बनाई थी।

    रजत बेदी को मिल रहीं तारीफें
    ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रजत बेदी के लिए कमबैक साबित हो रहा है। 2000 के दशक में रजत बेदी एक चर्चित नाम थे। वो ‘द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘कोई मिल गया’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। ‘कोई मिल गया’ से उन्हें काफी पहचान मिली थी। अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से उन्हें एक बार फिर पहचान मिल रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories