• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 05, 2025

    अगस्त्य नंदा ने साझा की इक्कीस में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने का खास अनुभव

    इस फिल्म में अगस्त्य देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं।

    अगस्त्य ने बताया कि वे तीन साल से इस फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अरुण खेत्रपाल सिर्फ 21 साल के थे, लेकिन उनकी बहादुरी आज की युवा पीढ़ी के लिए बड़ी प्रेरणा है। दुनिया बदलने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती।”

    फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि उन्हें यह कहानी सात साल पहले पता चली थी और वे उनकी पुण्यतिथि पर चंडीगढ़ भी गए थे। राघवन के अनुसार, फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने उनकी बहादुरी को सही तरह दिखाने की पूरी कोशिश की है।

    निर्माता दिनेश विजन फिल्म को लेकर भावुक दिखे। उन्होंने कहा, “‘इक्कीस’ हमारे लिए सिर्फ फिल्म नहीं, एक भावना है। यह हमारी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। 21 साल का एक जवान जो कर सकता है, हम सोच भी नहीं सकते।”

    ‘इक्कीस’ 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान बसंਤਰ की लड़ाई में शहीद हुए अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र, सिकंदर खेर समेत कई कलाकार नजर आएंगे। यह धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म बताई जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories