• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 29, 2025

    अजय देवगन समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी बधाई

     

    भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। अहम फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया और लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी।

    अमिताभ बच्चन का मज़ेदार तंज

    महानायक अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान पर हल्का-फुल्का तंज कसते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने शोएब अख्तर की जुबान फिसलने वाली घटना को याद दिलाते हुए एक्स पर लिखा—
    "बहुत अच्छा खेला अभिषेक बच्चन... उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग किए दुश्मन लड़खड़ा गया। जय हिन्द! जय भारत!"

    अनुपम खेर का जोश

    अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर भारत की जीत का जश्न मनाया और कहा—
    "भारत माता की जय!"

    अजय देवगन का संदेश

    अजय देवगन ने एक्स पर टीम इंडिया को सलाम करते हुए लिखा—
    "तनकर खड़े हैं। हर बार जोरदार प्रहार किया। टीम इंडिया को हर कदम पर सलाम।"

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की खुशी

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीम इंडिया को “अनबीटेन चैम्पियन” बताते हुए लिखा—
    "भारत ने धैर्य और जज्बा दिखाया। बिना एक भी मैच हारे चैंपियन बने। आपने हमें गर्व करने का मौका दिया है।"

    मुनव्वर फारूकी और आर जे महवश का जश्न

    कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इंस्टा स्टोरी पर मैच का वीडियो शेयर कर खुशी जताई और लिखा— "Tikaaal..."
    वहीं आर जे महवश ने स्टोरी पर लिखा— "इंडियन क्रिकेट टीम बहुत खूबसूरत..."

    अर्जुन रामपाल का पोस्ट

    अर्जुन रामपाल ने मैच की झलकियां शेयर करते हुए लिखा—
    "हमारी युवा टीम ने जुनून और आत्मविश्वास से खेला। नीली जर्सी वालों को बधाई। क्या शानदार टूर्नामेंट रहा।"

    Tags :
    Share :

    Top Stories