निर्देशक आदित्य धर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और कलाकारों की दमदार अदाकारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियां फिल्म की सराहना कर रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी ‘धुरंधर’ की सफलता को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है।
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आदित्य धर और उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की। वीडियो के साथ अनुपम ने लिखा,
“धुरंधर की सफलता की खुशी को खुलकर जाहिर करने का मन किया, इसलिए यह वीडियो बनाया। मेरा इस फिल्म से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन यह फिल्म क्यों जरूरी है और इसमें कितना जज्बा है, यह बात मुझे बहुत प्रेरित करती है। आदित्य धर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। महादेव बुरी नजर से बचाएं।”
‘धुरंधर’ को लेकर अनुपम खेर की राय
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि इस फिल्म से उनका कोई निजी जुड़ाव नहीं है, इसके बावजूद इसकी सफलता से उन्हें गहरी शांति और संतोष मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह भावना उनके भीतर अपने आप आई है और उन्हें इस फिल्म पर गर्व महसूस हो रहा है।
महत्वपूर्ण फिल्मों का जिक्र
अनुपम खेर ने खुद को एक सिनेमा प्रेमी बताते हुए कहा कि इतिहास में कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो मील का पत्थर बन जाती हैं, जैसे ‘शोले’ और ‘मुगल-ए-आजम’। उन्होंने अपनी फिल्मों ‘सारांश’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘ए वेडनसडे’ और ‘खोसला का घोसला’ का भी जिक्र किया और कहा कि इन फिल्मों ने दर्शकों को सोचने का नया नजरिया दिया। उनके अनुसार, उसी तरह ‘धुरंधर’ भी दर्शकों की सोच को बदलने वाली फिल्म है।
आदित्य धर की जमकर तारीफ
अनुपम खेर ने कहा कि ‘धुरंधर’ उन्हें इसलिए पसंद आई क्योंकि इसे पूरे विश्वास और साहस के साथ बनाया गया है। निर्देशक ने किसी तय फॉर्मूले का सहारा नहीं लिया, बल्कि अपने विश्वास पर काम किया। उन्होंने कहा कि आदित्य धर ऐसे परिवार से आते हैं जिसने संघर्ष और दर्द देखा है, और फिल्म की सफलता उनके साहस का प्रमाण है।
राम गोपाल वर्मा का भी किया जिक्र
अनुपम खेर ने इस दौरान राम गोपाल वर्मा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म और आदित्य धर की तारीफ कर उनके हौसले को बढ़ाया, जो अपने आप में एक खास बात है।
प्रोपेगेंडा कहने वालों को जवाब
फिल्म को प्रोपेगेंडा कहने वालों पर अनुपम खेर ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया ही इसका सबसे बड़ा जवाब है।
अनुपम बोले, “हमें यह मत सिखाइए कि प्रोपेगेंडा क्या होता है। आप तय नहीं कर सकते कि कौन-सी फिल्म प्रोपेगेंडा है। जब कला को छोटा दिखाने की कोशिश की जाती है, तो वह और मजबूत होकर उभरती है।”
अनुपम खेर ने कहा कि ‘धुरंधर’ ने कई लोगों की सोच बदली है और पुराने नजरियों को तोड़ा है। उन्होंने 2025 को आदित्य धर के लिए बड़ा साल बताया और अभिनेत्री यामी गौतम के काम की भी तारीफ की।
