• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 28, 2025

    अनीत चटर्जी और अहान शेट्टी एक ही इवेंट में पहुंचे अफवाहों के बीच कपल ने साथ पोज़ देने से किया परहेज़

    अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई थी। ऑन-स्क्रीन रोमांस के बाद ऑफ-स्क्रीन भी दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज है। हाल ही में सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में करण जौहर ने अनीत और अहान को “बॉलीवुड का अगला कपल” बता दिया, हालांकि अहान ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि अनीत उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं।
    इन अटकलों के बीच अब दोनों को फिर एक बार साथ देखा गया है।

    एक ही पार्टी में पहुंचे, लेकिन साथ बाहर नहीं निकले

    अनीत और अहान को जोया अख्तर के घर पर हुई एक प्राइवेट पार्टी में स्पॉट किया गया। दोनों अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे। हालांकि बाहर आते समय दोनों ने एक साथ पोज़ नहीं दिया और अलग-अलग अपनी-अपनी कार से निकल गए। पैपराज़ी कैमरों से बचते हुए दोनों ने जल्दी से कार में बैठकर घर का रुख किया।

    अनीत का सिंपल लुक वायरल

    पार्टी में अनीत पड्डा सिंपल और एलीगेंट लुक में नजर आईं। उनका वायरल वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ‘सैयारा’ में भी उनकी सादगी दर्शकों को खूब भायी थी।
    अहान पांडे ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में कैज़ुअल अंदाज़ में दिखे।

    फैंस के बीच बढ़ी चर्चा

    सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद फैंस एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं। कई यूजर्स ने पूछा—“ये सच में सिर्फ दोस्त हैं?” वहीं कुछ फैंस ने उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की भी तारीफ की।

    करियर अपडेट: दोनों सितारों के लिए आगे क्या?

    अनीत पड्डा जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की अगली हॉरर-कॉमेडी ‘शक्ति शालिनी’ में लीड रोल में नजर आएंगी, जिसकी कहानी ‘स्त्री’ की तरह वुमन-सेंट्रिक होने की संभावना है।
    वहीं अहान पांडे reportedly यशराज फिल्म्स की एक नई फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार कदम रखने की तैयारी में हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories