• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 08, 2025

    बिग बॉस 19 में बढ़ी टेंशन, डबल एविक्शन के बाद घर में छाई मायूसी और आंसू

    'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते का माहौल पूरी तरह से हंगामेदार रहा। जहां एक तरफ घरवालों के बीच गुटबाजी और तकरार जारी रही, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के शो में इस बार डबल एलिमिनेशन ने सभी को हैरान कर दिया। पहले ही नीलम गिरी की विदाई से फैंस सदमे में थे और अब एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट की विदाई ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं।

    नीलम गिरी के बाद अभिषेक बजाज का शो से पत्ता साफ
    काफी समय से चर्चा थी कि इस बार शो में डबल एविक्शन होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। पहले नीलम गिरी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब दूसरा नाम जिसने सबको चौंका दिया, वह है अभिषेक बजाज। 'बिग बॉस' के अपडेट्स देने वाले पेज ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए पुष्टि की कि इस हफ्ते अभिषेक बजाज को घर से बाहर कर दिया गया है। शो की शुरुआत से ही अभिषेक को एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर माना जा रहा था, लेकिन वोटिंग के नतीजों ने सबको चौंका दिया।

    प्रणित मोरे की री-एंट्री ने बदला गेम का समीकरण
    नीलम गिरी के बाहर होते ही फैंस को एक राहत की खबर मिली जब प्रणित मोरे ने शो में दोबारा एंट्री ली। उनकी वापसी ने गेम का पूरा समीकरण बदल दिया। सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस ने प्रणित को एक खास पावर दी थी जिसके तहत वे किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को बचा सकते थे। प्रणित ने यह मौका अशनूर कौर को दिया, जिसके बाद अभिषेक बजाज को बाहर होना पड़ा।

    वोटिंग ट्रेंड्स में आया ट्विस्ट
    सोशल मीडिया पर लीक हुई वोटिंग लिस्ट के अनुसार, अभिषेक बजाज को गौरव खन्ना के बाद सबसे ज्यादा वोट मिल रहे थे। ऐसे में उनका एलिमिनेशन कई फैंस को अनुचित लगा। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस लगातार मेकर्स से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इतने मजबूत खिलाड़ी को क्यों निकाला गया।

    फरहाना भट्ट के फैंस का जश्न
    जहां एक तरफ अभिषेक के फैंस निराश नजर आए, वहीं फरहाना भट्ट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि अब फरहाना का गेम और निखरेगा। एक फैन ने लिखा, “अभिषेक हमेशा कहता था कि वो फरहाना से पहले नहीं जाएगा, अब देखो क्या हुआ।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “लोग फरहाना के आउट होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन शो में कुछ भी हो सकता है।”

    घर में बढ़ा तनाव और नई रणनीतियां
    इस हफ्ते घर का माहौल और भी गरमाता दिखाई दिया। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मृदुल और गौरव खन्ना के बीच जमकर झगड़े हुए। एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने और ग्रुप पॉलिटिक्स के चलते घर दो गुटों में बंट गया है। अब जब दो मजबूत खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, तो आने वाले एपिसोड्स में नई रणनीतियां और समीकरण देखने को मिल सकते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories