• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 27, 2025

    बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन से मचा हंगामा, फैंस ने शो की फेयरनेस पर उठाए सवाल

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते शो से दो प्रतियोगी बाहर हो गए — बसीर अली और नेहल चुडासमा। हालांकि, इस डबल एविक्शन ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स का मानना है कि बसीर का गेम गलत ग्रुप में जाने से बिगड़ा, जबकि कुछ ने नेहल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    फैंस ने जताई नाराज़गी

    डबल एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर #UnfairBB19 ट्रेंड करने लगा। फैंस का कहना है कि बसीर अली शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे और उनका एविक्शन अनुचित है। एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस 19 का एविक्शन पूरी तरह से गलत है, अब शो देखने का मन नहीं करता। बसीर घर के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर थे।"

    'नेहल ने बिगाड़ा बसीर का गेम'

    कई यूजर्स ने नेहल चुडासमा को भी बसीर के बाहर होने की वजह बताया। एक कमेंट में लिखा गया, "बसीर-नेहल अपने लव एंगल में इतने खो गए कि उन्होंने गेम पर ध्यान ही नहीं दिया। नेहल ने बसीर का गेम कमजोर कर दिया।"

    फैंस के बीच छिड़ी बहस

    एक ओर कुछ दर्शक इस एविक्शन को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि बिग बॉस में अब ग्रुपिंग और रिश्ते ज्यादा असर डाल रहे हैं। फिलहाल, शो के फैंस इस डबल एविक्शन को लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories