• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 01, 2025

    बिग बॉस 19 पर सवाल तेज: गौरव खन्ना ने खुद को बताया विनर, तान्या–फरहाना ने किए बड़े खुलासे

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने के बाद घर में अब गौरव खन्ना, मातली चाहर, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे बचे हैं। गौरव खन्ना को शो के फिनाले तक पहुंचने का स्पेशल टिकट मिल चुका है।

    गौरव क्यों मान रहे हैं खुद को विजेता?

    बिग बॉस हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडिया पर्सन ने गौरव पर “चालाकी से गेम खेलने” का आरोप लगाया। इस पर गौरव ने कहा कि वे साबित करेंगे कि बिना गाली-गलौच के भी कोई बिग बॉस जीत सकता है। उनके इस बयान से साफ है कि वे खुद को विनर मानकर चल रहे हैं।

    फरहाना और तान्या का जवाब

    फरहाना भट्ट के व्यवहार और तान्या मित्तल के बार-बार रोने पर भी सवाल उठे। दोनों ने कहा कि यही उनकी पर्सनालिटी है और उन्होंने खुद को गलत मानने से इंकार कर दिया।

    फिनाले कब होगा?

    बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। इस एपिसोड में शो से बाहर हो चुके कई पुराने प्रतिभागी भी शामिल होंगे। अशनूर कौर ने भी पुष्टि की है कि वे फिनाले में दिखाई देंगी। उनके एविक्शन को फैंस ने “गलत फैसला” बताया था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories