• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 09, 2025

    बिग बॉस फेम जीशान खान का सड़क हादसे में बचाव, गंभीर दुर्घटना में भी सुरक्षित लौटे घर

    मुंबई की भागदौड़ के बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। कुमकुम भाग्य और नागिन में अपनी पहचान बना चुके जीशान की कार वर्सोवा इलाके में एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए। राहत की बात यह है कि जीशान सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें गहरा झटका दिया है।

    कैसे हुआ हादसा?

    घटना 8 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब जीशान अपनी ब्लैक कार से वर्सोवा-अंधेरी रोड पर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही ग्रे कार उनकी गाड़ी से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग भी घबरा गए। दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
    हादसे के बाद जीशान पुलिस स्टेशन पहुंचे और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल जीशान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    रियलिटी शो से मिली नई पहचान

    जीशान खान ने 2015 में कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद परवरिश 2 और फिर कुमकुम भाग्य में ‘आर्यन खन्ना’ के किरदार से उन्हें घर–घर पहचान मिली।
    जीशान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता बिग बॉस OTT से मिली, जहां उनका शांत लेकिन स्पष्टवादी अंदाज दर्शकों को पसंद आया। एक विवादित झगड़े के बाद शो से बाहर होने पर भी उनके फैंस का सपोर्ट बना रहा। वह बाद में लॉक अप में भी नजर आए, जहां उनकी बेबाकी ने फिर सुर्खियां बटोरीं।

    डिजिटल स्पेस में भी सक्रिय

    जीशान अपने हटके फैशन और बोल्ड पब्लिक अपीयरेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका वायरल हुआ एयरपोर्ट बाथरोब लुक काफी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया अकाउंट खोने जैसी मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कंटेंट बनाना जारी रखा और डिजिटल स्पेस में एक्टिव रहे। हाल ही में वह म्यूजिक वीडियो तेरी परछाइयां में दिखे, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories