• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 10, 2025

    बालकृष्ण की धमाकेदार वापसी: मेकर्स ने रिलीज शेड्यूल अपडेट कर किया बड़ा एलान

    नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, इसका भव्य प्रीमियर 11 दिसंबर को रखा गया है।

    मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा—“बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार। 12 दिसंबर से अखंडा 2 की शक्ति का अनुभव करें। प्रीमियर 11 दिसंबर को होगा। बुकिंग जल्द शुरू होंगी।”

    क्यों टली थी फिल्म की 5 दिसंबर वाली रिलीज?

    फिल्म की रिलीज में देरी की वजह तमिलनाडु में इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच चला आ रहा कानूनी विवाद था।
    मद्रास हाई कोर्ट ने 14 रील्स एंटरटेनमेंट के खिलाफ करीब 28 करोड़ रुपए के मध्यस्थता विवाद का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। अब कानूनी और वित्तीय मुद्दों के निपटने के बाद फिल्म को नई तारीख मिल गई है।

    ट्रिपल रोल में नज़र आएंगे नंदमुरी बालकृष्ण

    बोयापति श्रीनु के निर्देशन में बनी ‘अखंडा 2’ में बालकृष्ण तीन अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में संयुक्ता, आधी पिनिसेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
    फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और नई रिलीज डेट के साथ उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories