• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 31, 2025

    बॉर्डर 2 के गीत को लेकर विवाद, क्रेडिट को लेकर अनु मलिक का पक्ष सामने आया

    बॉर्डर 2 अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले इसका नया गाना ‘घर कब आओगे’ चर्चा में आ गया है। यह गीत 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के लोकप्रिय गाने ‘संदेशे आते हैं’ का नया संस्करण है।

    29 दिसंबर को गाने का टीजर जारी किया गया। नए वर्जन को संगीतकार मिथुन ने रीक्रिएट किया है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। वहीं, मूल गाने के गीतकार जावेद अख्तर और संगीतकार अनु मलिक थे।

    अनु मलिक ने मांगा क्रेडिट

    पीटीआई से बातचीत में अनु मलिक ने कहा कि ‘घर कब आओगे’ गाना मूल गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है, ऐसे में उन्हें और जावेद अख्तर को इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं इस गाने का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन यह ‘संदेशे आते हैं’ के बिना संभव नहीं है। लोग हमारे योगदान को जानते हैं और इससे इनकार नहीं किया जा सकता। उन्हें कहीं न कहीं हमारा नाम जरूर देना चाहिए।”

    ‘संदेशे आते हैं’ और नया वर्जन

    ‘संदेशे आते हैं’ 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का गीत था, जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने आवाज दी थी। नए गाने ‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम, अरिजित सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है। टीजर में बताया गया है कि यह गीत मूल गाने से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

    रिलीज से पहले उठा क्रेडिट का मुद्दा

    हालांकि गाना अभी पूरी तरह रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन टीजर में शुरुआती क्रेडिट में अनु मलिक और जावेद अख्तर का नाम शामिल किया गया है। इसके बावजूद अनु मलिक ने पहले ही सार्वजनिक रूप से यह मांग रखी है कि उनके योगदान को स्पष्ट रूप से स्वीकार किया जाए।

    ‘बॉर्डर 2’ के बारे में

    फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories