• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 04, 2025

    बॉर्डर 2 रैप-अप पर टीम में खुशी, पर अहान हुए इमोशनल फैंस का प्यार भी बरसा

    बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग तेज़ी से जारी है। इसी बीच फिल्म के कुछ कलाकारों ने अपना हिस्सा पूरा कर लिया है, जिनमें अब अहान शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है। अहान ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से कई तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उनका शेड्यूल खत्म हो गया है।

    अहान ने लिखा कि सेट से निकलते समय उनका दिल बेहद भारी था। यह फिल्म उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने के साथ यादगार भी रही। उन्होंने टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीम अब उनके लिए परिवार जैसी बन गई है। आगे उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि असली बहादुरी और देशभक्ति की सच्ची कहानियों से जुड़ा अनुभव है।

    अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है और 1999 के कारगिल युद्ध की घटनाओं पर आधारित है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories