• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 19, 2025

    बर्थडे पर मिला शाही तोहफ़ा, विग्नेश शिवन ने नयनतारा को दी करोड़ों की कार

    अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना जन्मदिन सादगी से परिवार के साथ मनाया। इस मौके को खास बनाने के लिए उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन ने उन्हें करोड़ों की रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट की। विग्नेश ने बुधवार को सोशल मीडिया पर नई लग्जरी कार की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें नयनतारा अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं।

    इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए विग्नेश ने लिखा,
    “जन्मदिन मुबारक हो मेरी नयनतारा। तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए आशीर्वाद है। जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया। हमारी जिंदगी में इतने प्यारे पल और पॉजिटिविटी देने के लिए यूनिवर्स का धन्यवाद।”

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रॉल्स रॉयस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
    नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 2022 में शादी की थी और हर साल बर्थडे पर खास गिफ्ट देने की उनकी परंपरा इस बार भी जारी रही।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही चिरंजीवी, बालकृष्ण और यश के साथ आने वाली फिल्मों में दिखाई देंगी। तमिल और मलयालम सिनेमा में भी उनके कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
    अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद उन्होंने परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया।

    नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल हैं और 2023 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनका एक्शन किरदार काफी पसंद किया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories