मलयालम सिनेमा में बीते साल जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा चौंकाया, उसमें लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा का नाम सबसे ऊपर रहा। रिलीज के समय जिस फिल्म को एक प्रयोगात्मक सुपरहीरो यूनिवर्स माना जा रहा था, वही फिल्म देखते-देखते बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच गई। अब इस बड़ी सफलता के बाद निर्देशक डोमिनिक अरुण ने न सिर्फ फिल्म को मिली प्रतिक्रिया पर बात की है, बल्कि इसके बहुप्रतीक्षित दूसरे पार्ट को लेकर भी अहम जानकारी साझा की है।
हाल ही में एक राउंडटेबल चर्चा के दौरान डोमिनिक अरुण ने कहा कि ‘लोका’ की अपार लोकप्रियता उनके लिए पूरी तरह अप्रत्याशित थी। उन्होंने बताया कि फिल्म बनाते समय उनका फोकस किसी रिकॉर्ड या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नहीं था। उनका मकसद सिर्फ ऐसी कहानी कहना था, जिसे बनाते समय उन्हें खुद आनंद आए। लेकिन दर्शकों ने जिस तरह फिल्म को अपनाया, उसने उनकी सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।
डोमिनिक अरुण के मुताबिक ‘लोका’ की सोच पारंपरिक सुपरहीरो फिल्मों से अलग थी। इसमें सुपरहीरो सिनेमा के रोमांचक तत्वों को स्थानीय संवेदनाओं, लोककथाओं और नए विज़ुअल ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया। यही वजह रही कि फिल्म की कहानी, वर्ल्ड-बिल्डिंग और प्रस्तुति दर्शकों को अलग और नई लगी। तमिल और तेलुगु डब वर्जन रिलीज होने के बाद फिल्म की पहुंच और भी बढ़ गई।
ओणम के मौके पर अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया। करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ मलयालम सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई, जिसने यह आंकड़ा पार किया। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में नजर आईं, जबकि नसलन और सैंडी ने अहम किरदार निभाए। इसके अलावा टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान के कैमियो ने दर्शकों के बीच खास उत्साह पैदा किया, जबकि मम्मूट्टी ने फिल्म में वॉइस रोल निभाया।
यह फिल्म वेफैरर फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसे पांच फिल्मों की फ्रैंचाइजी के रूप में प्लान किया गया है। हालांकि ऐतिहासिक सफलता के साथ दबाव भी बढ़ गया है। डोमिनिक अरुण ने माना कि पार्ट-2 को लेकर दर्शकों की अपेक्षाएं काफी ज्यादा हैं, जिससे लेखन प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण हो गई है।
उन्होंने बताया कि वह फिर से मूल विचारों पर लौटे हैं और लोका: चैप्टर 2 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर चुके हैं। कुछ शुरुआती सीन लिखे जा चुके हैं, लेकिन वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मेकर्स ने यह भी संकेत दिया है कि दूसरे भाग की कमान टोविनो थॉमस संभालेंगे, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।
