• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    एडवांस बुकिंग रिपोर्ट: रिलीज से पहले ही धुरंधर आगे, रोमांटिक फिल्म की टिकट बिक्री कमजोर

    क्रिसमस का हफ्ता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा निर्णायक माना जाता है और साल 2025 में भी यही स्थिति बनती नजर आ रही है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी को रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े उम्मीद से कमजोर बताए जा रहे हैं।

    रिलीज से ठीक एक दिन पहले तक देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स और सिनेपोलिस में पहले दिन के लिए करीब 50 हजार टिकट ही बिक सके हैं। लीड रोल में कार्तिक आर्यन जैसे बैंकएबल स्टार के बावजूद यह आंकड़ा किसी हाई-प्रोफाइल रोमांटिक फिल्म के लिहाज से कम माना जा रहा है।

    वहीं सिनेमाघरों में पहले से चल रही धुरंधर का दबदबा साफ नजर आ रहा है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को दर्शकों की पहली पसंद बताया जा रहा है, जिसका सीधा असर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग पर पड़ा है।

    हालांकि, क्रिसमस के दिन थिएटर मालिक स्क्रीन स्पेस को लेकर रणनीति बदल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवतार 3 के कुछ शोज कम कर कार्तिक आर्यन की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन देने की तैयारी है। अब फिल्म की असली परीक्षा वॉक-इन ऑडियंस और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने पर क्रिसमस वीकेंड फिल्म के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories