• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 13, 2025

    एक चतुर नार’ बनाम हीर एक्सप्रेस: जानें किसने मारा बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी!

    'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' आज शुक्रवार को 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जानिए 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' ने आज पहले दिन शुक्रवार को कितने का कारोबार कर लिया है।

    फिल्म 'एक चतुर नार' का आज का कलेक्शन

    उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित और हिमांशु त्रिपाठी द्वारा लिखित फिल्म 'एक चतुर नार' आज शुक्रवार को 12 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। sacnilk के मुताबिक, 'एक चतुर नार' ने पहले दिन आज बॉक्स ऑफिस पर कुल 50 लाख रुपये की कमाई की है।

    'एक चतुर नार' के बारे में

    ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' को हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा और उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। यह फिल्म मेरी गो राउंड स्टूडियो द्वारा निर्मित और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है। इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। दिव्या और नील के अलावा फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, राहुल मित्रा और यशपाल शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    फिल्म 'हीर एक्सप्रेस'

    दिविता जुनेजा की पहली हिंदी फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' है। 'हीर एक्सप्रेस' ने आज शुक्रवार को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 50 लाख रुपये की कमाई की है। जोकि 'एक चतुर नार' की कमाई के बराबर है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories